रक्षाबंधन स्पेशल: यहां तीखी नोकझोंक के साथ जीजा-साली मनाते हैं राखी का त्योहार - उझी घाटी
राखी का त्योहार कुल्लू में भाई-बहन के प्यार के अलावा जीजा-साली और भाभी-देवर के अनूठे मजाक से भी जुड़ा हुआ है. यहां पलक झपकते ही हाथ से राखी छीन ली जाती है. हालांकि इसे बुरा नहीं माना जाता है, क्योंकि यह परंपरा का हिस्सा है.