लॉकडाउन के बीच मंडी में सियासत की विसात, अब आश्रय का सांसद रामस्वरूप पर 'प्रहार' - aashray sharma has filed a police complaint
रामस्वरूप शर्मा और दिग्गज नेता पंडित सुखराम के परिवार के बीच सियासी युद्द जारी है. इस युद्ध की शुरूआत 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से शुरू हुई थी. चुनाव तो खत्म हो गए, लेकिन दोनों के बीच का दंगल जारी है. एक डाल डाल तो दूसरा पात पात. दुनिया कोरोना से लड़ रही है और ये दोनों एक दूसरे से. एक सांसद है तो दूसरा दादा और पिता की नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में पांव जमाने की जुगत में लगा है. दोनों ही अपने तरकश से शब्दों के बाण एक दूसरे पर छोड़ने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते. अब आश्रय शर्मा ने रामस्वरूप शर्मा के खिलाफ एसपी मंडी को मेल के जरिए शिकायत भेजी है.