PM Modi Road Show: शिमला में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़ - शिमला में पीएम मोदी का रोड शो
शिमला: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर राजधानी शिमला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी देश भर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने शिमला में रोड शो (PM Modi Road Show in Shimla) किया. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में शिमला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए खासा उत्साहित हैं. पीएम मोदी को सुनने के लिए शिमला का रिज मैदान भर गया है. बता दें कि इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने खुद घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया था. हालांकि सीएम के फैसले पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने आपत्ति भी जताई थी.