वन माफिया के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी, मारपीट और मिली जान से मारने की धमकी
सोलन: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जहां वन माफिया को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं, वन माफिया भी लगातार सक्रिय है. भले ही प्रदेश सरकार वन माफिया को रोकने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सोलन जिला के तहसील रामशहर के मनलोगकलां गांव में सरकारी भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की शिकायत करने वाले व्यक्ति को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, जिन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायतकर्ता ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्हीं व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.