नगर निगम धर्मशाला पर कोरोना की मार, लॉकडाउन से लगी करोड़ों की चपत - covid-19
लॉकडाउन के बाद धर्मशाला नगर निगम की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान नगर निगम ने शहर की जनता को कई तरहकी छूट दी. जिसका असर सीधे निगम के खजाने पर पड़ा है. मेयर देवेंद्र जग्गी की मानें तो लॉकडाउन के दौरान धर्मशाला नगर निगम को करीब दो करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि निगम इसकी भरपाई के लिए किसी तरह का कोई आर्थिक बोझ या टैक्स जनता पर नहीं डालेगा.