लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान - corona virus
बंपर पैदावार के बावजूद अब फसल कटाई में कृषि मजदूर न मिलने से किसानों परिवारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. बुजुर्ग किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है. जिसे बचाने के लिए वह कड़कती धूप में फसल कटाने के लिए खेतों में उतर आएं हैं.