गुलमर्ग से कम नहीं कुल्लू का काईसधार-थाच ट्रैकिंग रूट, 115 साल पहले अंग्रेजों ने किया था निर्माण
कुल्लू मनाली प्रदेश के मशहूर पर्यटनों स्थलों में से एक है. हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. इसके बावजूद भी कुल्लू में कई ऐसी जगहें हैं, जिसके बारे में बहुत कम पर्यटकों को जानकारी है. ईटीवी भारत की खास सीरीज अनछुआ हिमाचल में हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में जानकारी देते हैं. आज अनछुआ हिमाचल में हम आपको जिला कुल्लू की लगघाटी में स्थित काईसधार-थाच ट्रैकिंग रूट के बारे में जानकारी देंगे.