देखें वीडियो: सतलुज नदी में गिरा ITBP का वाहन, 2 जवान लापता - रेस्क्यू टीम
किन्नौर: उच्च मार्ग-56 पर श्रीमती ढांग के पास आईटीबीपी का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में वाहन चालक और एक अन्य जवान सतलुज नदी में बह गए हैं और दोनों जवानों की तलाश की जा रही है. ये वाहन रिकांगपिओ से डुबलिंग पोस्ट की ओर जा रहा था. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आईटीबीपी रिकांगपिओ बटालियन को दे दी गई है. रेस्क्यू टीम ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
Last Updated : Aug 25, 2020, 3:43 PM IST