पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक, हिमाचल पहले ही एक कदम आगे - प्लास्टिक बैन
शिमलाः 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री मोदी भारत में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) पर बैन को लेकर घोषणा कर सकते हैं. वहीं हिमाचल इस दिशा में पहले ही कई कदम आगे चल रहा है. साल 1999 से ही हिमाचल में प्लास्टिक की रंगीन थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, वहीं 2 अक्टूबर 2009 में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है और 2018 से थर्मोकोल की प्लेट्स और कप पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है जिसके बाद हिमाचल में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा.