हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

SOLAN: चिकनी खड्ड में फंस गए 5 युवक, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखे वीडियो - five youths trapped in the ravine

By

Published : Jul 29, 2022, 9:04 AM IST

गुरु कुंड की चिकनी खड्ड में 5 युवकों को घूमना महंगा पड़ गया. करीब आधा घंटे तक जिदंगी और मौत के बीच जीवन झूलता रहा. बाद में स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर (five youths trapped in the ravine ) निकाला. हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसी के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. उपमंडल नालागढ़-रामशहर रोड पर गुरु कुंड की चिकनी खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण 5 युवक खड्ड में फंस गए. यह सभी घूमने गए थे और पत्थर पर बैठे थे,लेकिन अचानक पानी बढ़ने के कारण फंस गए. पांचों युवक BBN क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत हैं. एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया खड्ड से पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details