मंडी की बाजी, किसको मिलेगी दिल्ली की चाबी - मंडी लोकसभा सीट
मंडी: हिमाचल में 30 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बडे़ संसदीय क्षेत्र मंडी सहित तीन जगहों पर उपचुनाव को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सुबह-शाम चर्चा का दौर शुरू हो चुका है.कौन बाजी मारेगा.और किसको हार का मुंह देखना पड़ेगा. इसका आकलन भी राजनीति के जानकार करने लगे हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला मंडी लोकसभा सीट पर होगा. इसमें किसी को कोई संशय नहीं है. जहां, कांग्रेस दिवंगत नेता वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनावी समर में उतारकर जीत का दावा कर रही है. वहीं, भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारकर पासा फेंका है.