इम्युनिटी बढ़ाएगी आयुर्वेदिक खिचड़ी, CSIR-IHBT पालमपुर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक - आयुर्वेदिक खिचड़ी न्यूज
पालमपुर: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में अब कमजोर इम्युनिटी सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी इस समस्या का समाधान इंस्टेंट आयुर्वेदिक खिचड़ी करेगी. यह संभव हुआ है वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर की बदौलत. देखें ये रिपोर्ट...