मंडी में 6 मील के पास भारी भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद - mandi news hindi
मंडी जिले के 6 मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से बंद (Chandigarh Manali NH Blocked) हो गया है. पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एक मशीन भी आई है, लेकिन इसमें सवार ऑपरेटर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 मील के (heavy landslide in 6 Meel Mandi) पास भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से हाईवे पर आ गिरा. मलबा इतना अधिक आया है कि पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. इस कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. कुल्लू से मंडी आ रहे वाहनों को अब वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है. जबकि मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा जा रहा है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हाईवे बंद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और रात तक हाईवे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.