देखें वीडियो: जानें क्यों मनाई जाती है सिरमौर में बूढ़ी दिवाली - sirmaur latest news
सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के गिरिपार इलाके और शिमला के कुछ गांवों में बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है. पूरे भारतवर्ष में जहां भगवान राम का वनवास खत्म होने के बाद घर वापसी की खुशी में दिवाली मनाई जाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि कुछ दिन पहले ही तो छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली मनाई गई थी, फिर ये बूढ़ी दिवाली क्या है? दरअसल बूढ़ी दिवाली मनाने के पीछे तर्क दिया जाता है कि यहां रहने वाले लोगों को भगवान राम के अयोध्या पहुंचने की खबर एक महीने देरी से मिली थी. यहां के रहने वाले लोग जब यह सुखद समाचार सुना तो खुशी से झूम उठे और उन्होंने देवदार और चीड़ की लकड़ियों की मशालें जलाकर अपनी खुशी जाहिर की थी.