कोरोना में मुश्किलों से घिरे ऑटो चालक, EMI और रोजी-रोटी की सता रही चिंता - कोरोना वायरस
हिमाचल प्रदेश में अनलॉक के तहत बाजार खुल गए हैं. इससे छोटे बड़े दुकानदारों का कारोबार भी अब दोबारा से चलना शुरू हो गया है, लेकिन जिला कुल्लू में ऑटो चालकों की स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है. कोरोना के डर से लोगों के घर से बाहर न निकलने पर ऑटो चालकों का काम खासा खासा प्रभावित हो रहा है. जिला में भी कोरोना के मामले बढ़ने के कारण अभी भी लोग बाजारों का रुख नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में लोकल रूटों पर चलने वाले ऑटो चालकों का व्यवसाय खासा प्रभावित हुआ है. इसके चलते गरीब ऑटो चालक बैंक की किश्तें भरने में भी असहाय हैं.