सड़क की हालत खस्ता: युवाओं ने किया रोड जाम, बोले- सड़क ठीक कराओ या हेलीकॉप्टर दो सरकार - Youth stopped Vehicles in Banjar
कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है. ऐसी ही हालत बंजार उपमंडल में बंजार से लटीपरी सड़क की (Bad condition of Banjar Latipari road) भी है. सड़क की इस दुर्दशा पर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और स्थानीय युवक सड़क की खराब हालत को लेकर सड़कों पर उतर आए. उन्होंने 1 घंटे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोके (Youth stopped Vehicles in Banjar) रखा और सरकार से इस सड़क को ठीक करने की मांग उठाई. दरअसल एनएच-305 की सड़क जीभी के समीप डंगा गिरने से क्षतिग्रस्त (Landslide on NH-305) हो गई है. जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही बंजार से जीभि की ओर बंद हो गई है. वहीं बसों को अब वाया खुंदन होते हुए बरठी धार की ओर भेजा जा रहा है. सड़क की खराब हालत के चलते बीते दिनों भी एचआरटीसी की बस कीचड़ में फंस गई थी और ग्रामीणों ने धक्का मारकर बस को बाहर निकाला था. ऐसे में सड़क के खस्ता हाल से गुस्साए युवकों ने सोमवार को सड़क जाम कर दी और एक घंटे तक वाहनों को वहां से आगे नहीं जाने दिया. बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके समझाने पर युवकों ने रास्ता छोड़ा और वाहनों को वहां से निकाला जा सका. वहीं, मौके पर मौजूद युवकों की बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क की खराब हालत को लेकर युवा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...