अद्भुत हिमाचल: ना पटाखों को शोर..ना अतिशबाजी का धुंआ, दीपावली के एक माह बाद ऐसे मनाई जाती है बूढ़ी दिवाली - Himachal Unconventional Costume
ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में अब तक आपने देवभूमि में निभाए जाने वाले कई रोचक रीति-रिवाजों के बारे में जाना. इस सीरीज में आज हम आपको बूढ़ी दीवाली के बारे में बताएंगे. जहां परमपरंपरागत वेशभूषा में लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हैं.
Last Updated : Nov 30, 2019, 8:08 PM IST