50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान - 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस
यूं तो हिमाचल को सजाने-संवारने में और इसकी तरक्की में योगदान देने वाले लोगों की लंबी श्रृंखला है, लेकिन ईटीवी भारत हिमाचल उन अनगिनत मोतियों में से 50 मोतियों को चुनकर आपके लिए एक माला तैयार कर प्रस्तुत कर रहा है. पूर्ण राज्यत्व का दर्जा मिलने के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हिमाचल को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा करने के लिए इन हस्तियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. ईटीवी भारत की इस सूचि में राजनीति, सेना, कला व खेल जगत आदि की विभूतियां शामिल की गई हैं.
Last Updated : Jan 25, 2020, 4:42 PM IST