हिमाचल में क्या दिवाली पर लौटेगी कारोबारियों के चेहरे की रौनक? - शिमला दिवाली न्यूज
कोविड-19 की वजह से हर एक वर्ग के कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. करवाचौथ के बाद अब कारोबारियों की धनतेरस और दीपावली से भी उम्मीदें कम ही होती दिख रही हैं. कारोबारियों की यह दिवाली उम्मीदों वाली रहेगी या नहीं इसपर वह खुद भी असमंजस में नजर आ रहे हैं.