करोड़ों की लागत से बनेगा छोटी काशी मंडी में शिवधाम, टूरिज्म विभाग ने जारी किया शिवधाम का एनिमेटेड वीडियो
छोटी काशी मंडी में शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. मंडी जिला में आने वाले पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण होगा. यह शिवधाम मंडी के साथ-साथ देश के लोगों के लिए भी एक अनूठा स्थान होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के कांगणीधार में बनने वाले शिवधाम की आधारशिला रखी. शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप, भगवान शिव और गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और म्यूजियम, फूड कोर्ट, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, ओरिएंटेशन केंद्र और कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. मंडी में बनने वाले शिवधाम का एनिमेटेड वीडियो भी टूरिज्म विभाग ने शेयर किया है.