कैसे काम करती है पंचायत राज व्यवस्था, क्या है थ्री टीयर सिस्टम - थ्री टियर सिस्टम
पंचायत व्यवस्था में थ्री टियर यानी की त्रि स्तरीय प्रणाली है. ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर बीडीसी यानी ब्लॉक समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद. इनमे सबसे मजबूत ग्राम पंचायत ही है. बीडीसी और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव भी प्रत्यक्ष मतदान के जरिए होता है.