डलहौजी में कैद के दौरान बीमार होने पर नेताजी को इस बावड़ी के पानी से मिला था लाभ - azad hind fauj
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का डलहौजी के साथ विशेष नाता रहा है. 5 मई 1937 को नेताजी डलहौजी आए थे. इससे पूर्व अंग्रेजों ने उन्हें जेल में कैद कर रखा था. जहां उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. नेताजी अपने मित्र डॉ. धर्मवीर के साथ डलहौजी आए. डॉ. धर्मवीर के निवास स्थान कायनांस एस्टेट बंगले में करीब 6 महीनों तक यहां रहे.
Last Updated : Jan 23, 2021, 10:58 PM IST