जहां फोन पर बात करने के लिए नेटवर्क नहीं, वहां ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें बच्चे - डीसी किन्नौर
पहाड़ी राज्य हिमाचल में कई इलाके हैं जहां इंटरनेट तो दूर की बात है, फोन करने तक के लिए नेटवर्क नहीं मिलता. ऐसे में बच्चों को वर्क फ्रॉम होम के दौरान पढ़ने के लिए मिली सुविधाएं अब मजबूरी बन चुकी हैं. यहां शहरी इलाकों में तो नेटवर्क आता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों को खिड़की के बाहर खड़े होकर फोन पर बात करने जैसे तरीके अपनाने पड़ते हैं.