CSIR-IHBT पालमपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार की हींग की पौध, देखें वीडियो
भारत को हींग उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआईआर के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर संस्थान ने हींग की खेती को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. अफगानिस्तान से लाए गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार किया गया. आईएचबीटी संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल-स्पीति जिले को चुना है.