हिमाचल के किले: वर्तमान पीढ़ी को बिना अपनी पहचान बताये जमींदोज हो रहा ऊना का सोलह सिंगी धार किला - सोलह सिंगी धार किला
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बना ये किला अब खंडहर बन चुका है. इतिहासकारों का मानना है कि इस प्राचीन किले से बरसों पहले पाकिस्तान के लाहौर का दृश्य भी दूरबीन के माध्यम से दिखाई देता था.