SPECIAL रिपोर्ट: जनजातीय जिला किन्नौर में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल - सीएमओ किन्नौर
किन्नौर: सूबे की जयराम सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने पर जोर दे रही है. प्रदेश सरकार की ओर से लोगों के लिए स्वास्थ्य योजना भी शुरू की गई है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. अगर बात जनजातीय जिला किन्नौर की करें तो यहां लोगों को बेहतर सुविधा देने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. 90 हजार की आबादी वाले इस जिले में क्षेत्रीय चिकित्सालय के अलावा एक सिविल अस्पताल 4 सीएचसी, 24 पीएचसी है. इन अस्पतालों में 62 डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है. रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल के वार्ड्स में 125 बेड हैं, जबकि पीएचसी में 35 और सीएचसी में कुल 15 बेड हैं. सीएमओ किन्नौर की मानें तो जिले की आबादी के हिसाब से बैड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में हैं.