हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

SPECIAL MARKETS OF SHIMLA : शिमला घूमने आए हैं तो इन बाजारों में खरीददारी जरूर करें... - chamba chappal of himachal

By

Published : Dec 26, 2021, 2:08 PM IST

शिमला: किसी बेहतरीन जगह पर घूमने जाना और वहां जाकर खरीदारी करना अब लोगों की पसंद बन गई है. ऐसे में अगर बात हिमाचल की हो तो यहां की सैरगाहों में भी हर साल घूमने आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी यहां लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल की सैरगाहों (tourist place in himachal) में घूमने के साथ पर्यटक यहां खरीदारी (shimla gift market) का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं. राजधानी शिमला की तो यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बाजारों में कुछ खास चीजें उपलब्ध हैं. जिनमें शामिल है हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, कुल्लवी, किन्नौरी, लहौली शॉल, मफलर (woolen clothes market in himachal) सहित हिमाचली आभूषण, मंदिरों की कलाकृतियां, पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ ही अन्य बहुत सा सामान आसानी से उपलब्ध होगा. शिमला में जहां हिमाचली टोपी की अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी की भरमार आपको दुकान पर मिलेंगी तो वहीं आप कुल्लवी, किन्नौरी और लाहौली शॉल को भी अलग-अलग पैटर्न में और डिजाइन में खरीद सकते हैं. इसके लिए जहां शिमला के माल रोड पर हिमाचल एंपोरियम और हनी हट के करीब खादी भंडार बेस्ट आउटलेट है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी यह शॉल आसानी से आपको मिल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details