मंदिर में प्रसाद ले जाने पर है मनाही, कारोबारियों ने लगाई रियायत की गुहार - सोलन में खुले मंदिर
देवभूमि हिमाचल में मंदिर खुलना प्रदेश में लोगों के लिए दिवाली के त्यौहार से कम नहीं है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के लिए ये दिवाली रोशनी लेकर नहीं आई है. दरअसल प्रशासन ने मंदिरों को खुलने का फरमान सशर्त जारी कर दिया, लेकिन ये फरमान उन लोगों पर भारी पड़ रहा है, जो प्रसाद व चुनरी बेच कर अपना जीवन चलाते हैं.