J&K पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, देवभूमि के नेताओं और जनता ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - 35ए
मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा-370 और 35ए को हटा दिया है. सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 125 जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल में भी जश्न का माहौल है. बीजेपी समेत शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद ने इस फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही प्रदेश की जनता ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है.