'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट के गठन पर कुल्लू से प्रतिक्रिया - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने के लिए बुधवार को 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का गठन कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मामले में फैसला सुनाया था. इसमें 3 महीने के अंदर ट्रस्ट के गठन का आदेश दिया था. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें एक दलित समाज का सदस्य होगा. वहीं योगी सरकार ने मस्जिद के लिए अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन दिए जाने की घोषणा की है.