पिछले साल टूटा था 117 साल का रिकॉर्ड, बरसात से निपटने के लिए इस बार कितना तैयार है शिमला ? - भूस्खलन
2018 में बारिश ने 117 साल का रिकॉर्ड तोड़ कर शिमला वासियों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था. शिमला में 24 घंटे में 172.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण रिज मैदान पर भी दरारें आ गई थी. कई दिनों तक शिमला-रोहडू सड़क मार्ग बंद रहा जिससे सेब बागवानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. इस बार प्रशासन भारी बरसात से निपटने के लिए कितना तैयार है देखें ये रिपोर्ट.