लॉकडाउन में उज्ज्वला योजना से जले चूल्हे, अन्न योजना से मिटी पेट की भूख - उज्जवला योजना
लॉकडाउन के दौरान मंडी जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का 22,223 लाभार्थियों ने लाभा उठाया. गरीब परिवारों को लॉकडाउन में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत भी लाभ मिला. एनएफएसए के तहत गरीब परिवारों के प्रत्येक सदस्य को अगले 3 महीनों तक 5-5 किलोग्राम चावल निशुल्क मिलेंगे.
Last Updated : Jun 3, 2020, 9:09 AM IST