कोरोना संकट के बीच इन लोगों के लिए 'संजीवनी' साबित हुआ मनरेगा, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट - हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूर न्यूज
देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संकट के बीच प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लोगों खासकर ग्रामीण जनता का सहारा बनी है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 80 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है. प्रदेश में सभी 12 जिलों में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 260 लाख कार्य दिवस सृजित हुए थे. इसके तहत कुल 589 करोड़ रुपए खर्च किए गए. मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक 54 करोड़ रुपए खर्च कर 22 लाख कार्य दिवस सृजित किए गए हैं.