प्याज के रेट ने निकाले आंसू, अभी और बढ़ सकती हैं कीमतें - सब्जिया हुई महंगी
सब्जियों के दाम पहले से ही बड़े हुए हैं और दालें भी महंगी हैं. वहीं, अब प्याज भी गृहणियों को रुलाने लगा है. बरसात से पहले यहां सब्जी मंडी मे प्याज 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा था. अब वर्तमान समय में सब्जी मंडी शिमला में प्याज की कीमतें 40 रुपए हैं, जबकि अन्य जगहों पर प्याज के 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है. अभी प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं.
Last Updated : Sep 26, 2020, 8:02 PM IST