ज्वालामुखी में पानी में तैर रहे अलौकिक पत्थर, दूर-दूर से दर्शनों के लिए पहुंच रहे लोग - रामसेतु
तिनका पानी में तैरे तो हैरानी की कोई बात नहीं, लेकिन पत्थर पानी में तैर जाए तो हर कोई हैरत में होगा. कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक ऐसा ही चमत्कारिक वाकया पेश आया है. ज्वालामुखी के वार्ड नंबर एक में रहने वाले अशोक कुमार का दावा है कि उसे खुदाई के दौरान चार हजार साल पुराने दो पत्थर मिले हैं. ये अलौकिक पत्थर पानी में तैरते हैं.