लैंडस्लाइड के खौफनाक मंजर को देखकर कांप जाएगी आपकी रूह - हिमाचल में लैंडस्लाइड
एक बार फिर शिमला में भूस्खलन हुआ है. रामपुर में ज्यूरी के समीप लैंडस्लाइड होने से एनएच-5 बाधित हुआ है. भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को सड़क से गुजर रहे राहगीर ने मोबाइल कैमरे में कैद किया है. वीडियों में कुछ ही लम्हों में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बिखरते हुए नजर आ रहा है. लैंडस्लाइड की जगह कई गाड़ियां सड़क के दोनों ओर खड़ी हुई थीं. इसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भूस्खलन के बाद से यातायात प्रभावित हुआ. जिसे बहाल कराने में एनएचएआई की मशीनरी जुट गई.