भूस्खलन से संकट में है कुठेल गांव का वजूद, खौफ के साए में जीने को मजबूर सैकड़ों की आबादी - jairam govt.
चंबा का कुलेठ गांव में पिछले एक दशक से हर साल भूस्खलन होता है. बरसात के मौसम में गांव में तबाही का आलम होता है. किसानों की फसलें पानी के साथ आए मलबे से खराब हो जाती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार चाहे कोई भी हो, लेकिन गांव को बचाने के लिए किसी ने भी कड़े कदम उठाए हैं.