करवा चौथ स्पेशलः रिज मैदान पर कुछ यूं हुआ चांद का दीदार - राजधानी शिमला
देशभर में गुरुवार को करवा चौथ की धूम रही. करवा चौथ पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हजारों महिलाएं चांद का दीदार करने रिज मैदान पर पहुंची और अपने सुहाग की सलामती की दुआ की. देखें ये रिपोर्ट.