कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां - हिमाचल में लॉकडाउन
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारतीय चाय की कीमतों में भारी गिरावट आई है और निर्यात तकरीबन ठप हो चुका है. कम कीमत और बढ़ती लागत से जूझ रहे चाय बागान मालिकों के सामने मुश्किल आ खड़ी हुई है. वहीं, दुनिया भर में अपने स्वाद के लिए पहचान बनाने वाली कांगड़ा चाय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस बार शायद ही धर्मशाला में बनने वाली चाय विदेश में एक्सपोर्ट हो सके. हां, अगर धर्मशाला टी फैक्ट्री में तैयार हो रही चाय को कोलकाता पहुंचाने की सरकार से अनुमति मिले तो कुछ बात बन सकती है.