शिमला प्रशासन की पहल: लॉकडाउन में होगी दवाओं की होम डिलीवरी
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने दवाओं को होम डिलीवरी शुरू की है. जिला प्रशासन ने शहर भर के करीब 45 मेडिकल स्टोर के नंबर जारी किए हैं. जहां, फोन करने पर दवाइयां घर पर भेजी जाएंगी. इसके अलावा दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एसडीएम के जरिए दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.