चिट्टाः क्यों सिर्फ मौत ही है इस नशे का अंत? - death
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों से चिट्टे का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. ये एक ऐसा नशा है जिसे एक बार लेने पर ही इसकी लत लग जाती है. क्यों इस नशे को एक बार लेना ही बर्बादी के खाई में छलांग लगाने जैसा है देखिए ये खास रिपोर्ट. हिमाचल में बढ़ रहे नशे के खिलाफ ETV भारत का अभियान लगातार जारी है.