मणिमहेश यात्रा: बड़े शाही न्हौण के लिए भारी तादाद में पहुंच रहे श्रद्धालु, भक्तिमयी हुआ माहौल - manimahesh yatra
विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा में राधा अष्टमी के दिन डल झील में होने वाले बड़े शाही न्हौण को लेकर यात्रियों की टोलियां भरमौर पहुंच रही हैं. इस अवसर पर चौरासी मंदिर परिसर में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है.