हिमाचल को तबाह कर रहा नशा, ये 5 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित - शिमला
हिमाचल प्रदेश में बढ़ता नशे का कारोबार और युवाओं में चलन चिंता का विषय है. प्रदेश में स्कूली बच्चों से लेकर युवतियां चिट्टा और नशीली गोलियां जैसे नशों के आदी हैं. प्रदेश में नशे के बढ़ते चलन को रोकने के लिए ईटीवी भारत भी अपनी मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' के माध्यम से प्रयास कर रहा है. आम लोगों से भी ईटीवी भारत अपील करता है कि हमारी इस मुहिम से जुड़ें.
Last Updated : Jul 21, 2019, 2:39 PM IST