स्पेशल रिपोर्टः सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर कारोबारियों में चिंता - महात्मा गांधी जयंती
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने को लेकर गठित की गई हाई लेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर अहम ऐलान कर सकते हैं. इसके तहत प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट के साथ ही प्लास्टिक की बोतलें, स्ट्रॉ और कुछ चुनिंदा प्रकार के सैशेज को बंद किया जा सकता है. ऐसे दौर में जब पन्नी से लेकर हवाई जहाज बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है तो सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर कारोबारियों में चिंता है और वहीं पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोग सरकार के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं.