कोरोनाकाल में घर पर बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहा ये बीडीसी सदस्य - bdc chamba
इस महामारी के दौरान स्कूल बंद होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसके लिए कुठेड़ पंचायत के बीडीसी सदस्य त्रिलोक ने घर पर ही बच्चों की पाठशाला शुरू कर दी. त्रिलोक रोजाना बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी पढ़ाते हैं.