अद्भुत हिमाचल: मुगल सम्राट ने चढ़ाया था सोने का छत्र, मां ज्वाला ने ऐसे तोड़ा था अभिमान - ज्वालामुखी का मंदिर
अद्भुत हिमाचल: ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मुगल सम्राट का ज्वालाजी मंदिर में टुटा था अभिमान. माता की शक्ति का एहसास होते ही नंगे पांव सोने का छत्र लेकर ज्वालाजी मंदिर में पहुंचा था मुगल सम्राट अकबर