कुल्लू दशहरा में पहली बार दिखेगा ये भव्य नजारा, विश्व शांति के लिए 2000 बजंतरी एक साथ करेंगे देवताओं का आवाहन - dussehra festival celebration
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान इस बार एक भव्य नजारा देखने को मिलेगा. एक साथ दो हजार बजंतरी देव धुनें बजाएंगे और देवताओं का आवाहन कर विश्व शांति की कामना करेंगे. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हर साल करीब 300 देवी-देवता पहुंचते हैं. जबकि इस बार उत्सव में 331 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया गया है.