POSITIVE BHARAT PODCAST: 'बॉलीवुड की गुड़िया' दिव्या भारती की एक्टिंग का हर कोई था दीवाना, ऐसा रहा उनकी कामयाबी का सफर - divya bharti biography
चहकता सा चेहरा, खूबसूरत आंखें और मिलनसार मिजाज, दिव्या भारती को जानने वाले अक्सर इन शब्दों के जरिए उनके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं. दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. दिव्या ने नौवीं तक ही पढ़ाई की थी, इसके बाद ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर ग्लैमर वर्ल्ड का रुख कर लिया. झील-सी गहरी आंखों और मासूम चेहरे वाली दिव्या भारती अपनी शानदार अदाकारी के बल पर बॉलीवुड में छा गईं थीं. वैसे तो दिव्या भारती ने हिन्दी, तेलगु और तमिल को मिलाकर कुल 22 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन इस छोटे से अंतराल में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती का ऐसा जादू चलाया जो उनके जाने के बाद भी बरकरार है. गोविंदा, ऋषि कपूर, शाहरुख खान, सनी देयोल समेत अपने समय के कई नए कलाकारों के साथ दिव्या ने काम किया और उनकी मूवीज को फैंस का भरपूर प्यार मिला. लेकिन 5 अप्रैल 1993 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित तुलसी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर अपने फ्लैट से गिरकर दिव्या की मौत हो गई. मात्र 19 साल की उम्र में जब दिव्या भारती ने इस दुनिया को अलविदा (divya bharti death anniversary) कहा तो उनके लिए हर किसी की आंखें नम हो गई थीं. वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रहीं हैं. दिव्या भारती बेहद कम उम्र में एक ऐसी अभिनेत्री बन गईं थीं जिसके साथ काम करने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लगी थी. दिव्या भारती आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कहानी सीख देती है कि अपने हुनर की (PODCAST ON DIVYA BHARTI) बदौलत आप सिनेमा के पर्दे पर बड़े-बड़े सितारों के बीच अपनी चमक भी बिखेर सकते हैं, वो हमेशा कहती थीं कि जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है. अभिनेत्री दिव्या भारती का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन इस छोटे से सफर में ही उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST