हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Sundernagar Nalwar Mela

ETV Bharat / videos

Sundernagar Nalwar Mela: तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मचाया धमाल - सुंदरनगर में नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Mar 25, 2023, 12:29 PM IST

सुंदरनगर में नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने खूब रौनक लगाई. एक बाद एक धमाकेदार गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक संध्या में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इससे पूर्व हिमाचल के प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड लमन के अभिषेक बिष्ट ने अपनी गीतों से सबका मन मोह लिया. कुलविंदर बिल्ला ने जहां एक के बाद एक पंजाबी गीत पेश किए वहीं, लमन बैंड और हिमाचली स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मनोरंजन किया. वहीं, 25 मार्च को नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे . 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details