हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जीवानंद ने नारियल के वेस्ट टुकड़ों से बनाया सामान

ETV Bharat / videos

Products Made from Coconut Waste: जीवानंद शर्मा की कला देख हो जाएंगे हैरान, नारियल के वेस्ट टुकड़ों से बनाया कप-प्लेट और सजावटी सामान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:53 PM IST

सोलन: हम सबने पूजा में नारियल जरुर चढ़ाया होगा, वहीं, नारियल को खाने के बाद हम इसके छिलके और खोल को वेस्ट को समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस वेस्ट से रोजमर्रा की जिंदगी में यूज आने वाली चीजें और सजावटी प्रोडक्ट बन भी सकते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको मिलाते हैं हिमाचल के सोलन निवासी जीवानंद शर्मा से, जिनकी हाथों में मानों जादू हैं. क्योंकि जिस तरह से ये नारियल के छिलके और वेस्ट भागों को तराशते हैं, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. जीवानंद शर्मा बीएसएनएल से रिटायर कर्मचारी है. रिटायरमेंट के बाद जीवानंद ने अपने अंदर छिपे हुनर को तराशा. आज वो नारियल के छिलके और खोल से कप-प्लेट सहित कई बर्तन बना रहे हैं. इसके साथ ही सजावटी सामान भी तैयार कर रहे हैं, जिसे देखकर आप इसे खरीदने को मदजबूर हो जाएंगे. (Products Made from Coconut Waste) (Jeevanand Sharma) (jeevanand sharma made items from coconut waste)(solan Coconut Waste Products).

ABOUT THE AUTHOR

...view details